आज लोगों को सेल्फी खीचने का इतना शौक है की वो दिन में अलग अलग एप्लीकेशन try करते रहे है और developer भी इस तरह की एप्लीकेशन बना कर अपने करियर को improve करने में लगे हुए है. इसी तरह का एक program deepFake के नाम से था जो अभी हाल ही में चर्चा में है लेकिन उसी बीच FaceApp एप्लीकेशन के फीचर ने सभी users का ध्यान अपनी और खिंचा है तो आप इस आर्टिकल में हम आपको FaceApp क्या है और इसे किसने बनाया? और इसका इस्तेमाल कैसे करना है के बारे में बताएँगे.
Read This-> Python क्या है और इसे कैसे सीखें?
FaceApp क्या है और इसे किसने बनाया?
FaceApp क्या है?
यह एक एंड्राइड और iOS पर आधारित एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने photos में realistic transformations आसानी से कर सकते है. उदाहरण के लिए जैसे आपके बूढ़े होने पर आप कैसे दिखेंगे, किसी के face पर smile ऐड करना, अपनी फोटो को young लुक देना और सबसे मजेदार अपने जेंडर को चेंज करना(सिर्फ फोटो में) जैसे transformations आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते है जो की बहुत ही वास्तविक लगता है.
Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?
FaceApp को किसने बनाया?
इस एप्लीकेशन को Russian कंपनी Wireless Lab ने सबसे पहले 2017 में लांच किया था. यह एक neural network technology पर आधारित एप्लीकेशन है जिसकी मदद से automatic realistic transformations किये जा सकते है. इस Company की शुरुवात Yaroslav Goncharov ने की थी.
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
FaceApp कैसे काम करता है?
यह एप्लीकेशन आपके face को recognize करके आपके सेलेक्ट आप्शन के हिसाब से AI सिस्टम के आधार पर आपके फेस को transform करके आपको नया लुक देता है.
Read This-> Content Marketing क्या है और Content Marketing कैसे करते है?
FaceApp का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप FaceApp एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store और Iphone Store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है. इसके बाद में आपको permission access देना है और अपनी selfie खींच कर इस एप्लीकेशन में ट्रांसफॉर्मेशन कर सकते है.
Final Word
यह एप्लीकेशन बहुत ही मजेदार है आपको इसका इस्तेमाल करके देखना चाहिए. इस एप्लीकेशन के अभी तक 100,000,000+ downloads और 17,55,700 तक review आ चुके है. इसकी play store पर rating 4.5 है. यहाँ पर हमने आपको बताया faceapp kya hai, faceapp kisne banaya, faceapp kab bana, faceApp kaise kaam karta hai, faceApp ka istemaal kaise kare. गर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर आप किसी अन्य topic पर हमारा आर्टिकल चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछें.