Job AlertNews Alert

हरियाणा क्लर्क की तैयारी कैसे करे?

आज हम इस आर्टिकल में आपको हरियाणा क्लर्क की तैयारी के बारे में बताने जा रहे है. अगर आप अभी हरियाणा क्लर्क के फॉर्म भरने वाले है तो उनको हरियाणा क्लर्क की सही तरह से तैयारी कैसे करे इनको यह पता नहीं है. क्लर्क ने कुल 4858 पोस्ट के लिए आवेदन भरे जाने के लिए कहा है. तो चलिए अब हम बात करेंगे की हरियाणा क्लर्क की तैयारी कैसे करते है.

Read This -> हरियाणा पुलिस की तैयारी कैसे करें?

हरियाणा क्लर्क की तैयारी कैसे करे?

News Alerts Hindialerts.com
News Alerts Hindialerts.com

हरियाणा क्लर्क की पोस्ट कब से कब तक अप्लाई कर सकते है?

हरियाणा क्लर्क की पोस्ट के लिए आप 24 June से 8 July तारीख तक इसकी पोस्ट अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे और इसके साथ-साथ आपके पास आपकी एक लेटेस्ट फोटो और आपका सिगनेचर होना जरूरी है. इन सभी को आप कंप्यूटर अपने मोबाइल भर कर के अप्लाई कर सकते हैं.

Read This -> राजस्थान पुलिस की तैयारी कैसे करे?

हरियाणा क्लर्क के लिए कितनी फ़ीस रखी गयी है?

AC और BC वालों के लिए 25 रुपए और जर्नल के लिए 100 रुपए रखे गए है.

हरियाणा क्लर्क के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

अगर आप हरियाणा क्लर्क के पद के लिए अप्लाई कर रहे है तो आप की उम्र 17 से लेकर 42 साल तक होनी चाहिए.

Read This -> HSSC पटवारी की तैयारी कैसे करे?

हरियाणा क्लर्क के एग्जाम की तैयारी कैसे करे?

हरियाणा क्लर्क की तैयारी करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको इनके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना बहुत जरूरी है. अगर आप इन के एग्जाम पैटर्न और एग्जाम सिलेबस को अच्छी तरह समझ जाते हैं तो आपका को तैयारी करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो आपको इसमें लगभग 90 सवाल पूछे जाएंगे जिनके हर सवाल के ठीक होने पर आपको 0.90 अंक प्राप्त होंगे. इसमें आपको Socio-Economic Criteria and Experience के आपको 10 नंबर मिलेंगे

एग्जाम सिलेबस की बात करें तो यहां पर आपको 75% सवाल जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, विज्ञान, हिंदी, रीजनिंग और मैथ्स से मिलेंगे और बाकी के सवाल आपको हरियाणा के करंट अफेयर्स, एनवायरमेंट, जियोग्राफी, हरियाणा की हिस्ट्री के बारे में पूछे जाएंगे.

हरियाणा क्लर्क के एग्जाम की तैयारी के लिए आप हरियाणा क्लर्क के द्वारा लिए गए 2016 के एग्जाम पेपर भी चेक कर सकते हैं इनमें आपको बहुत सी हेल्प मिलेगी. अगर आप इन सभी के लिंक चेक करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको एक एक करके इन सभी के लिंक दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने हरियाणा क्लर्क के एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

Read This -> PUBG क्या है और PUBG किसने बनाया?

हरियाणा क्लर्क की तैयारी के लिए सबसे बढ़िया बुक कहां से खरीदें?

आजकल लगभग आपको बहुत सी चीजें ऑनलाइन मिल जाती हैं हम आपको यहां पर कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के लिंक देंगे जहां से आप हरियाणा क्लर्क की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक खरीद सकते हैं.

Final Words

आज इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा क्लर्क की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में बताया, जिसमें कि हमने आपको हरियाणा क्लर्क के एग्जाम के बारे में भी जानकारी दी. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close