होली हमारे हिन्दुओं का प्रसिद्ध त्यौहार होता है. होली के तुरंत एक दिन बाद फाग का त्यौहार आता है इस दिन बच्चे बहुत ही चाव से रंग का त्यौहार मनाते है. इस दिन बच्चे एक दूसरे को रंग लगाकर सारे दिन इस त्यौहार का आनंद लेते है. बहुत से बच्चे या बड़ों को यह नहीं पता होता है की होली का त्यौहार मनाने के बाद अपने चेहरे पर लगे हुए रंग को कैसे उतारे? अगर उनको नहीं पता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको होली का रंग उतारने के घरेलू उपाय इसके बारे में बताने जा रहे है.
होली का रंग उतारने के घरेलू उपाय
खीरा
खीरे के इस्तेमाल से भी चेहरे से रंग को दूर कर सकते है. रंग उतारने के लिए सबसे पहले आपको खीरे का रस निकाल लेना है उसमें थोडा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इसका लेप तैयार कर लेना है अब इस लेप से मुंह को धोएं चेहरे का रंग भी त्वचा से दूर हो जाएगा और त्वचा पर एक चमक सी भी पैदा होने लगेगी.
मूली
रंग छुड़ाने के काम में मूली एक अच्छी भूमिका निभाती है. रंग को उतारने के लिए सबसे पहले आपको मूली का रस निकालना है फिर इस रस में थोडा दूध और बेसन या मैदा इसके अंदर मिला लेना है. अब इस पेस्ट को को अपने चेहरे पर लोशन कर लेना है इससे रंग तो साफ़ होगा ही साथ में चेहरा भी साफ़ हो जाएगा चेहरा ही नहीं शरीर के किसी भी अंग पर लगे हुए रंग को आप आसानी से दूर कर सकते है.
निम्बू
रंग को कम करने के लिए सबसे पहले आपको निम्बू के रस को निकालना है फिर आपको इसमें थोडा सा दूध और बेसन मिलाकर इसका लेप तैयार करना है. अब इस बने हुए लेप को अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने देना है और फिर इसको हल्के गर्म पानी से धो लेना है ऐसा करके भी अपने चहरे के रंग को कम कर सकते है.
जिंक ऑक्साइड
होली के दिन त्वचा पर लगे हुए रंग को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर लेप बनाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं इसके बाद मैं आपको इसे सूखने देना है. लगभग इसे सूखने के लिए 20 से 25 मिनट देनी है और बाद में हाथों पर साबुन लगाकर अपने चेहरे को धो लेना है. इससे आपकी त्वचा पर लगा हुआ रंग जल्दी से उतर जाएगा लेकिन आपको एक बात याद रखनी है कि लेप चेहरे पर लगाने के दौरान चेहरे को ज्यादा देर तक रगड़ना नहीं है और बेहतर परिणाम के लिए शहद का प्रयोग करें.
जौं का आटा और बादाम तेल
होली के दिन लगे हुए रंग को उतारने के लिए जौं का आटा में बादाम के तेल भी लोग शरीर पर लगे जिद्दी रंग को छुड़ाने में उपयोग करते हैं. बादाम के तेल को त्वचा पर लगाकर पहले त्वचा को साफ कर ले. फिर जौं का आटा व बदाम का तेल का बना हुआ लेप अपने मुंह पर लगा ले. फिर इसे आधे घंटे तक सूखने दें और फिर आधे घंटे के बाद थोड़े गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें. ऐसा करने से भी आपके चेहरे पर लगे हुए रंग को उतारा जा सकता है.
Final Words
आज हमने इस आर्टिकल में आपको होली का रंग को उतारने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.