आजकल हर मौसम में खीरे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. यह सबसे ज्यादा सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. खीरे की तासीर ठंडी होती है. आजकल आपको मार्केट में दो तरह के खीरे मिलते हैं. एक देशी खीरा और दूसरा चाइनीस खीरा. जिसमें से देसी खीरे का छिलका कड़वा होता है और चाइनीज खीरे का छिलका कड़वा नहीं होता है, उसको आप छिलके समेत भी खा सकते हैं. खीरा का इस्तेमाल करके हम कई रोगों को दूर भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल वजन और मोटापा कम करने के लिए भी किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको खीरा के औषधीय गुण के बारे में बताएंगे. सेब के औषधीय गुण
खीरा के औषधीय गुण
मधुमेह के रोगियों के लिए खीरे का इस्तेमाल
जिन लोगों को मधुमेह की समस्या है उनको 100 ग्राम खीरे का रस में आधा नींबू का रस और थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह के समय रोजाना पीने से मधुमेह के रोग से मुक्ति मिल जाती है.
पथरी में खीरे का इस्तेमाल
जिन लोगों को पथरी की समस्या है उनको 250 ग्राम खीरे का रस दिन में तीन बार पीना चाहिए और कुछ दिनों तक लगातार इसका सेवन करने से पथरी कटकर पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाती है.
आंखों की झाइयां दूर करने के लिए का इस्तेमाल
सुंदरता के लिए भी खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपके आंखों के नीचे छाया या कालापन हो गया है तो खीरे के रस में रुई का फाहा भिगोकर आंखों के चारों और रखने से आंखों की झाइयां और कालापन दूर हो जाता है.
Final Word
आज आर्टिकल में हमने आपको खीरे के औषधीय गुण और खीरे से किए जाने वाले घरेलू उपचार के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.