X

Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

आज इस आर्टिकल में हम आपको Saving Account क्या होता है और इसके फायदे क्या क्या है।

  • जन धन योजना शुरू होने के बाद में लगभग सभी एक खाता बैंक में खोले गए है क्योंकि उस दौरान आप अपने खाता 0 रुपये में भी खोल सकते है।
  • आज सभी के पास कम से कम एक account जरुर है।
  • अगर हम बैंक में खाता करवाने जाने है तो हमें पूछा जाता है की आपको किस तरह का बैंक account खुलवाना है।
    जैसे Saving Account, Current Account, Joint Account, FD Account और RD Account. इसके बाद असली confusion शुरू होती है।

Read This -> किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए?

Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

Saving Account क्या होता है?

इस account को हम आम भाषा में बचत खाता भी कहते है। यह एक ऐसा बैंक account है जिसकी मदद से आप अपनी जमा पूंजी को अपने account में रख सकते है और इसके बदले आपको बैंक आपकी पूंजी का 3 से 4 प्रतिशत ब्याज भी देता है।

Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

Saving Account किसे खुलवाना चाहिए?

अगर आप अपनी बची पूंजी को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप सेविंग account खुलवा सकते है। सभी job करने वाले, छोटा बिज़नस करने वाले, ग्रहिणी और स्टूडेंट इसको खुलवा सकते है।

Read This -> PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?

Saving Account खुलवाने के लिए कितने पैसे चाहिए?

अगर आप स्टूडेंट सेविंग अकाउंट या जन धन account खुलवाते है तो आपको किसी तरह के पैसे देने की जरूरत नहीं है यह account आपका zero balance account होगा यानी आपको इसमें कोई भी पैसा रखने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आप 500 रूपये से लेकर 2500 तक का अकाउंट ओपन करवा सकते है। जितने का आप account ओपन करवाएंगे उतने पैसे आपको अपने account में रखने जरुरी होते है नहीं तो आपको account में से MAB के नाम से पैसे लिए जाते है।

Read This -> Kotak Bank Online Free Account कैसे बनायें?

Saving Account खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • Aadhaar Card, Voter ID Card या Driving License
  • 2 फोटो
  • Pan Card

Saving Account के फायदे

  • इसमें आप अपने बचत पूंजी को सुरक्षित कर सकते है।
  • सेविंग अकाउंट से आप अपनी पूंजी से भी कमाई कर सकते है।
  • इसके साथ आपको डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसकी मदद से आप कहीं पर भी लेनदेन कर सकते है।
  • डेबिट कार्ड के साथ आपको 1 लाख तक का बीमा भी फ्री मिलता है।
  • Account ओपन होने के बाद में आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

Final Word

  • तो अब आपको पता लग गया होगा की saving account kya hota hai, saving account kaise khulwaaye, saving account ke liye jaruri document, saving account ke fayde, saving account benefits hindi, saving account kise khulwana chahiye.
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?