सुपर कंप्यूटर को हम Special कंप्यूटर में कह सकते हैं जो कि हम नॉर्मल इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर की तुलना में हाई लेवल के कैलकुलेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसी वजह से इसको सुपरकंप्यूटर कहा जाता है. आज हमारे पास जो कंप्यूटर अवेलेबल है या जो प्रोसेसर अवेलेबल है वह i7 है इसको हम सुपर कंप्यूटर नहीं कह सकते.
Computer की Specifications कैसे देखे?

Computer का Mac Address कैसे पता करें?
जहां पर बहुत ज्यादा हाई लेवल की कैलकुलेशन करनी होती है और जहां पर पावर और रियल टाइम की जरूरत ज्यादा होती है वहां पर सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है जिसके साथ बहुत बड़े-बड़े डाटाबेस और हाई लेवल Processor जुड़े होते हैं.
Computer क्या है? – Computer Introduction Hindi
Computer का आविष्कार कब और किसने किया?
सुपर कंप्यूटर का उपयोग
सुपर कंप्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक और संख्या के अनुप्रयोग कॉन्प्लेक्स साइंटिफिक एंड स्टैटिकल एप्लीकेशन के लिए किया जाता है जैसे कि उदाहरण के लिए हम आपको नीचे बता रहे हैं
- मौसम अनुमान लगाने के लिए
- एयर फ्लो का पता करने के लिए
- अनु कृतियों का पता लगाने के लिए
- मिसाइल की लॉन्चिंग उनकी स्थिति और उनसे डाटा ग्रहण करने के लिए
- उपग्रह के परिचालन के लिए
सुपर कंप्यूटर के उदाहरण
NEC 500, परम तथा अनुराग सुपर कंप्यूटरों के उदाहरण है. इनमें से अनुराग और भारत देश में निर्मित सुपर कंप्यूटर है.
Computer में Whats App कैसे चलाये?
Final Words
इस आर्टिकल में हमने आपको सुपर कंप्यूटर के बारे में बताया है और सुपर कंप्यूटर के क्या क्या उपयोग होते हैं और उनके उदाहरण के बारे में भी हमने इस आर्टिकल ने आपको बताया. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते हैं.