Tik Tok Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए

Tik Tok Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए

आज हम इस आर्टिकल में आपको Tik Tok Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

  • आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे Android App मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
  • लेकिन Tik Tok Application एक ऐसी Application है जोकि आजकल बहुत ही चल रही है।
    और लोग इसको बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • आज भी बहुत लोगों को पता नहीं है कि Tik Tok Application क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
  • तो अगर उनको नहीं पता है तो अब हम बात करेंगे कि Tik Tok Application से पैसे कैसे कमाए?

Tik Tok Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए

"</p

Tik Tok Application एक शोर्ट Videos App है जोकि इंडिया में बहुत famous है।
इस App की मदद से लोग अपने टैलेंट को आगे लेने लग गए हैं।
बहुत से लोग अपनी Live Videos बनाकर इस App पर डाल देते हैं और उसके उनको पैसे मिलते हैं।
इस App की एक बहुत ही अच्छी बात तो यह है कि इससे आप Famous हो जाते या लोग आपको जानने
तो लगते ही हैं और इसके साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।

आमतौर पर देखा जाए तो यह मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए बहुत ही बढ़िया App है।जब आप इस App को इस्तेमाल करोगे तब आपको टाइम कब पास हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा, इसलिए इंडिया में यह App इतना ज्यादा Famous हो गया है।

अगर आप इस App से अपना Live Videos 30 से 40 सेकंड के छोटे Videos बनाकर Upload करें
तो आपको बहुत से पैसे मिल जाते हैं।

Tik Tok Application से पैसे कैसे कमाए

  1. Tik Tok Application से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है
    और इसके बाद में इसको इंस्टॉल करना है। Download Tik Tok App
  2. Tik Tok Application वाले समय-समय पर इवेंट करते रहते हैं और आपको इन इवेंट में हिस्सा लेना है और इवेंट के टॉपिक पर Videos बनाकर Upload कर देनी है फिर Tik Tok वालों को जिनके Videos पसंद आती है उन्हें  इनाम देते हैं।
  3. Install और रजिस्टर करने के बाद में आप अपने Account में ज्यादा से ज्यादा फैन बनाने की कोशिश करें क्योंकि जब आप इस App पर Live होते हो तो आपके फ्रेंड आपको Emoji सेंड करते हैं कुछ Emoji फ्री होते हैं।
    लेकिन बहुत सारे Emoji ऐसे होते हैं जिनको आप खरीद सकते है।
  4. यदि आपके बहुत ज्यादा फैन हैं तो आपके फैन Emoji खरीदते हैं और जब कभी भी आप इस App पर Live होते हो तो वह आपको Emoji भेजते हैं।आप को खुश करने के लिए हर Emoji के आपके कुछ पॉइंट मिलते हैं
    जिसको आप रिडीम करके अपने बैंक Account में पैसे मंगवा सकते हैं।
  5. Tik Tok Application में Funny गाने गाकर या कुछ Funny Videos डालकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  6. पैसे कमाने के लिए इसमें आपको अपना Account बनाना जरूरी है लेकिन यह बहुत ही आसान है और इसमें Account बनाने के लिए आपके पास बहुत ऑप्शन होते हैं जिसमें आपको Email ID, Google, Facebook, Instagram, और फोन नंबर से अपना Account बना सकते हो और फिर इसके बाद आप नए-नए और अच्छे
    Videos बनाकर Tik Tok Application पर Upload कर सकते हैं।
  7. ऐसा करके आप Tik Tok Application से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Final Words

  • आज हमने इस आर्टिकल में आपको Tik Tok Application क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – हरी मटर के 10 नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *