Urine Test क्या है और यह कितने रुपए का होता है?

आज हम इस आर्टिकल में आपको Urine Test क्या है और यह कितने रुपए का होता है? इसके बारे में बताने जा रहे है. बहुत से लोगों को यह पता नहीं है की Urine Test क्या है और यह क्यों करवाया जाता है या इससे किन किन रोगों का पता लगाया जा सकता है? अगर आपको नहीं पता है तो चलिए अब बात करते है Urine Test के बारे में. CBC Blood Test क्या है और यह क्यों करवाया जाता है?

Urine Test क्या है और यह कितने रुपए का होता है?

Urine Test क्या है और यह कितने रुपए का होता है?

Urine Test क्या है?

Urine Test एक Normal Test होता है, जिसमें पेशाब की जांच की जाती है. नियमित Urine Test पेशाब की जांच करने और इसके विश्लेषण करने की एक श्रृंखला होती है. इस टेस्ट का इस्तेमाल डॉक्टर कई प्रकार के रोगों की जांच करने के लिए भी करते हैं. Urine Test को हिंदी भाषा में मूत्र विश्लेषण और आम बोलचाल भाषा में पेशाब टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच करने के लिए भी Urine Test का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस Test की मदद से यह मरीज के स्वास्थ्य स्थिति की महत्वपूर्ण और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है. Urine Test एक विशेष कप में मरीज के मूत्र का सैंपल लेकर किया जाता है. आमतौर पर पेशाब टेस्ट के लिए पेशाब की छोटी सी मात्रा 30-60ml की आवश्यकता पड़ती है. पेशाब के सैंपल का विश्लेषण या तो मेडिकल क्लिनिक में किया जाता है या किसी लैबोरेट्री में किया जाता है.

Urine Test से पहले क्या करना चाहिए?

टेस्ट करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप खूब मात्रा में पानी पी रहे हैं ताकि आपका पर्याप्त मात्रा में सैंपल दे सके. Urine Test के लिए आपको खाना पीना छोड़ने या अपने में किसी प्रकार का बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है, अगर आप कुछ दवाएं या सप्लीमेंट आदि लेते हैं तो डॉक्टर को इनके बारे में जरूर बताना चाहिए. कुछ दवाएं व सप्लीमेंट ऐसे होते हैं, जो Urine Test के रिजल्ट को प्रभावित कर देते हैं जिनमें बहुत से सप्लीमेंट शामिल है जिनकी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे है.

  • विटामिन सी सप्लीमेंट
  • मेट्रोनिडाजोल
  • राइबोफ्लेविन
  • अंथ्राक्विनों लैक्सेटिव
  • मेथोकार्बेमोल
  • नाइट्रोफ्यूरन्टाइन

Urine Test के दौरान क्या किया जाता है?

टेस्ट के दौरान लैब असिस्टेंट आपको पेशाब का सैंपल घर से लाने या अस्पताल में ही सैंपल देने को कह सकते हैं. सैंपल को लेने के लिए लैब असिस्टेंट आपको एक कंटेनर देते हैं जिसकी मदद से आप लोग लैब में अपने मूत्र का सैंपल दे सके.

  • मूत्र द्वार के आसपास के क्षेत्र को अच्छे से साफ करें.
  • उसके बाद टॉयलेट में पेशाब करना शुरू करें
  • बीच में रुक जाएं
  • उसके बाद में लैब असिस्टेंट के द्वारा दिए गए कंटेनर में सैंपल भरे, कंटेनर को लैब असिस्टेंट द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार भर लें.
  • सैंपल को लैब असिस्टेंट तक पहुंचाने के लिए लैब असिस्टेंट के दिशा-निर्देशों का पालन करें

Urine Test के बाद क्या किया जाता है?

Urine Test में सामान्य रूप से पेशाब का सैंपल लिया जाता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. Dabur Shilajit Gold खाने के Benefits और Side Effects

Urine Test कब करवाना चाहिए?

अगर आपको इनमें से निम्न समस्या है तो डॉक्टर आपका Urine Test कर सकता है.

  • आप सर्जरी के लिए तैयार हो रहे हैं.
  • अस्पताल में दाखिल होने की स्थिति में हैं.
  • गर्भावस्था जांच के लिए भी Urine Test किया जा सकता है.
  • अगर आपको कोई ऐसी स्थिति है जिस पर हर समय नजर रखने की जरूरत होती है जैसे किडनी संबंधित रोग ऐसे में भी Urine Test किया जा सकता है.

Urine Test किस किस रोग में करवाया जा सकता है?

  • पेट में दर्द
  • पीठ में दर्द
  • पेशाब करने के दौरान दर्द होना
  • बार-बार पेशाब करने की जरूरत पडना
  • पेशाब में खून आना
  • पेशाब में खून या धुंधले रंग का पेशाब
  • ठंड महसूस होना
  • बुखार आना
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • एडिमा या सूजन
  • भूख कम लगना
  • मतली और उल्टी
  • थकान
  • नींद न आना
  • खुजली
  • मुंह में धातु सा स्वाद का आना

Urine Test के कितने रुपए लगते हैं?

Urine Test करवाने के 50 से ₹100 लगते हैं. Read This – >ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी – Dr APJ Abdul Kalam Biography Hindi

Final Words

आज हमने इस आर्टिकल में आपको Urine Test क्या है और इसके कितने रुपए लगते हैं, इसके बारे में बताया अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*