Hindi Tutorials

Top 5 Exam Study Material Website – एग्जाम की तैयारी के लिए

आज हर काम डिजिटल हो रहा है इसीलिए स्टडी भी डिजिटल तरीके से होने लगी है. कई साल पहले स्कूलों में भी डिजिटल स्टडी करवाना शुरू कर दिया गया था. आज भारत में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन तैयारी घर बैठे भी कर सकते है. इन वेबसाइट पर आपको स्टडी Material मिल जाएगा जिसकी मदद से आप आसानी से तैयारी कर सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Exam Study Material Website – एग्जाम की तैयारी के लिए के बारे में बताने जा रहे है.

Read This -> Knock Knee क्या है और इसे कैसे ठीक करें?

Top 5 Exam Study Material Website – एग्जाम की तैयारी के लिए

Top 5 Exam Study Material Website - एग्जाम की तैयारी के लिए

Online Tyari

यह बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है है जिसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में तैयारी कर सकते है. इस वेबसाइट पर आपको Mock Test, Current Affairs और इस तरह के स्टडी material इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे जिससे आप SSC, IAS, Bank PO, Railways की आसानी से तैयारी कर सकते है.

Read This -> Computer Expert कैसे बने?

Exam Victory

यह एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जिस पर आपको Science, GK, Math, English, Solved Paper और govt job के notification मिल जायेंगे. यहाँ पर आपको current affairs hindi में और एक लाइन वाले सवाल और इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल जायेगी.

Read This -> React क्या है और इसे कैसे सीखें?

IAS Exam Portal

अगर आप IAS के एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो आप इस वेबसाइट पर study material चेक कर सकते है. यहाँ पर आपको IAS के पुराने पेपर, तैयारी करने का तरीका और एग्जाम से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायेगी.

Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?

Study Fry

इस वेबसाइट पर आपको solved paper और science, tech, gk और History से related study material देख कर अपने आगामी एग्जाम की तैयारी कर सकते है. इस वेबसाइट पर आपको नए एग्जाम के paper जो की solve करके अपलोड किये जाते है मिल जायेंगे.

Read This -> Python क्या है और इसे कैसे सीखें?

CrackGovExam

इस वेबसाइट की मदद से आप SSC CGL, CHSL, CPO, MTS और Railways के एग्जाम की तैयारी कर सकते है. इस वेबसाइट पर आपको स्टडी कंटेंट और Quiz टेस्ट भी मिल जायेंगे.

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको आपको Top 5 Exam Study Material Website – एग्जाम की तैयारी के लिए वेबसाइट के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close