आज इस आर्टिकल में हम आपको NPM क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें? के बारे में बताएंगे।
- जब भी हम किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करते है तो हम चाहते है की हमारे द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट में हम उन सभी Package और Tool को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आप किसी प्रोजेक्ट में bootstrap, Font awesome, Axios, React, Vue जैसे package को इस्तेमाल करना चाहते है।
- तो आपको सभी को एक एक करके अपने प्रोजेक्ट में उनकी वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड करके इम्पोर्ट करना पड़ता है।
- इसीलिए NPM का इस्तेमाल किया जाता है।
Read This -> React क्या है और इसे कैसे सीखें?
NPM क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?
NPM क्या है?
यह JavaScript programming language के लिए package manager है इसकी फुल फॉर्म Node Package Manager है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Nodejs को इनस्टॉल करना होगा जिसके साथ आपको command line client यानी NPM मिल जाएगा।
Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?
NPM को कब और किसने बनाया?
इसको Isaac Z. Schlueter के द्वारा बनाया गया. इसको सबसे पहले January 12, 2010 में release किया गया था।
NPM का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप अपने प्रोजेक्ट में इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसको बिलकुल simple तरीके से अपने प्रोजेक्ट में import कर सकते है।इसके लिए आपको npm init command का इस्तेमाल करना है और इसके बाद में आपके project में package.json नाम से एक फाइल बन जायेगी जिसमें आपके द्वारा कमांड run करने के दौरान डाली गयी सभी इनफार्मेशन मिलेगी और साथ में किसी भी package को इनस्टॉल करने पर उसके साथ इस्तेमाल होने वाले package भी आसानी से इनस्टॉल हो जायेंगे और आपके package.json फाइल में इसकी सारी इनफार्मेशन मिलेगी।
अगर आप अपने प्रोजेक्ट में bootstrap जो की बहुत की कॉमन इस्तेमाल होने वाला framework है इसके लिए आपको npm install bootstrap
command को run करना होगा।
Read This -> Python क्या है और इसे कैसे सीखें?
Package.json फाइल का सैंपल
{ "name": "my_package", "description": "", "version": "1.0.0", "main": "index.js", "scripts": { "test": "echo \"Error: no test specified\" && exit 1" }, "keywords": [], "author": "", "license": "ISC", }
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Final Word
- तो अब आपको पता लग गया होगा की npm kya hai, npm ka istemaal kaise, npm apne project mein kaise use kare, npm ko istemaal kaise kare, npm ka use kaise kare, npm ki package json file kaise banaye.
- अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर किसी अन्य टॉपिक पर हमारा आर्टिकल चाहिए।
- तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।
इसे भी पढ़े – Top 5 Exam Study Material Website – एग्जाम की तैयारी के लिए