TypeScript क्या है और इसे कैसे सीखें?

TypeScript क्या है और इसे कैसे सीखें?

आज इस आर्टिकल मे हम आपको TypeScript क्या है और इसे कैसे सीखें? के बारे मे बताएंगे।

  • वेब डेवेलपमेंट career में हम कुछ न कुछ ना नया सीखते रहते है जिससे हमारा काम पहले से ज्यादा आसान
    हो जाता है।
  • आज जिस Programming Language की हम बात कर रहे है वह है TypeScript. इसकी मदद से आप
    javascript development और productivity को बढा सकते है।
  • आज इस आर्टिकल में हम आपको TypeScript क्या है और इसे कैसे सीखें? के बारे में बताने जा रहे है।

Read This-> Python क्या है और इसे कैसे सीखें?

TypeScript क्या है और इसे कैसे सीखें?

TypeScript क्या है और इसे कैसे सीखें?

TypeScript क्या है?

यह एक open-source programming language जिसको Microsoft कंपनी के द्वारा बनाया गया। इसका इस्तेमाल से किसी भी बड़े प्रोजेक्ट को डिजाईन करने में आसानी हो जाती है।लेकिन इसको आपको compile करके javascript में कन्वर्ट करना पड़ता है।आप Bower और NPM जैसे पैकेज manager के जरिये TypeScript से JavaScript में compile कर सकते है।

Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?

TypeScript को कब और किसने बनाया?

इसको माइक्रोसॉफ्ट ने 1 October 2012 में बनाया था। इसे बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से डिजाईन करने के लिए तैयार किया गया है।

Read This -> Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?

TypeScript Class Example

class Person {
    private name: string;
    private age: number;
    private salary: number;

    constructor(name: string, age: number, salary: number) {
        this.name = name;
        this.age = age;
        this.salary = salary;
    }

    toString(): string {
        return `${this.name} (${this.age}) (${this.salary})`; // As of version 1.4
    }
}

TypeScript कैसे सीखें?

अगर आपको OOP concept के बारे में बता है तो आप इसके syntax को समझ कर इसको आसानी से सीख सकते है। अगर आप ऑनलाइन youtube के जरिये TypeScript सीखना चाहते है तो आपको Derek Banas का चैनल फॉलो करना चाहिए। अगर आप हिंदी में TypeScript सीखना चाहते है तो आप Thapa Technical चैनल को फॉलो कर सकते है।

अगर आप बुक के जरिये सीखना चाहते है तो आप Learning TypeScript 2.x: Develop and maintain captivating web applications with ease को खरीद कर इसका इस्तेमाल TypeScript सीखने के लिए कर सकते है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • हमने आपको कई तरह की टेक्नोलॉजी शेयर की है जिसमें से बड़े एप्लीकेशन को डिजाईन करने के लिए TypeScript का इस्तेमाल होता है।
  • तो आज हमने आपको बताया की TypeScript kya hai, TypeScript kisne banaya, TypeScript ka istemaal kyon kare, TypeScript kaise sikhen,TypeScript sikhne ke liye best youtube channel
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर किसी अन्य टॉपिक पर हमारा आर्टिकल चाहते है
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछें।

इसे भी पढ़े – Himalaya AyurSlim Tea के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *