अल्सर एक गंभीर समस्या है. अगर इसका समय पर इलाज ना किया जाए तो यह भयानक रूप ले सकती है. अल्सर का मतलब है पेट के छाले या ऐसे घाव जो छालों के फूटने के बाद बनते हैं. यह हमारे खानपान में गलत बदलाव के कारण बन जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको अल्सर जैसे गंभीर रोग को दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
अल्सर को दूर करने के घरेलू उपाय
आंवले का चूर्ण
दो चम्मच आंवले के चूर्ण को रात में भिगो दें और सुबह उसमें आधा चम्मच पिसी हुई सोंठ एक चौथाई चम्मच जीरा पिसी हुई मिश्री मिलाकर सेवन करें.
संतरे का रस
रोजाना सुबह शाम एक-एक गिलास संतरे का जूस पिए.
केला
कच्चे केले की सब्जी में एक चुटकी हिंग मिला ले और इसके बाद में इसको खाए इससे आपको अल्सर रोग में आराम मिलेगा.
जीरा
एक चम्मच जीरा एक चुटकी सेंधा नमक और दूध में भुनी हुई 2 रत्ती हींग इन सबको कूटकर पीसकर बारीक चूर्ण बना ले और सुबह शाम भोजन के बाद इसका सेवन करके ऊपर से एक गिलास मट्ठा पिए.
हरड़
1 छोटी हरड़, दो मुनक्का बीज के बिना और एक चम्मच अजवाइन इन सबको मिलाकर चटनी बना ले और दो खुराक के रूप में रोजाना सुबह-शाम इसका सेवन करें.
आंवले का मुरब्बा
एक चम्मच आंवले के मुरब्बा का रस और एक कप अनार का रस दोनों को मिलाकर दोपहर के भोजन के बाद रोजाना अल्सर के रोगी को पिलाएं इससे इस रोग में आराम मिलता है.
अजवाइन
एक छोटी हरड़ एक चम्मच अजवाइन दो चम्मच धनिया एक चम्मच जीरा और 2 रत्ती हींग इन सबको चूर्ण बना ले. और इस चूर्ण की दो खुराक बना ले भोजन करने के बाद आप इसकी खुराक मट्ठे के साथ सेवन करें.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अल्सर रोग को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.