चुकन्दर के औषधीय गुण

चुकन्दर के औषधीय गुण

आज इस आर्टिकल में हम आपको चुकन्दर के औषधीय गुण के बारे में बताने जा रहगे है जिसकी मदद से आप अपने शरीर के रोगों को दूर कर सकते है।

  • भारत में कई ऐसी सब्जियाँ है जो कई तरह के रोगों के उपचार में फायदेमंद होती है।
  • इनसे लाइलाज बीमारियाँ भी आसानी से ठीक की जा सकती है।

Read This -> आलू के औषधीय गुण

चुकन्दर के औषधीय गुण

चुकन्दर के औषधीय गुण

दूध की मात्रा बढाने के लिए

चुकन्दर एक शक्ति वर्धक सब्जी है जिसमें आपको भरपूर मात्रा में विटामिन मिलते है। चुकन्दर का इस्तेमाल जो महिलाएं कर सकती है जो बच्चों को दूध पिलाती है और उनके दूध की मात्रा नहीं बढ़ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप चुकन्दर का अधिक से अधिक सेवन करें।

Read This -> प्याज के औषधीय गुण

पथरी निकालने के लिए

पथरी रोगियों के चुकन्दर को पानी में उबाल कर उसका सूप तैयार कर ले और इसे पियें। आधा-2 गिलास चुकन्दर का यह सूप अगर रोगी महीने तक लगातार पिता रहता है तो पथरी अपने आप टूट कर पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाती है।

Read This -> छुहारा के औषधीय गुण

पेशाब रुकने पर

अगर किसी को पेशाब ना आने या रुकने की समस्या हो गयी है तो उन्हें चुकन्दर का रस पीना चाहिए है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • यहाँ पर हमने आपको चुकन्दर के औषधीय गुण, chukandar ke fayde, chukandar ke gun, chukandar
    ka istemaal, chukandar se pathri kaise nikaale, chukandar se maa ka dudh kaise badhaye
    के बारे
    में बताया है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Vue.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *