सफेद दाग या विटिलिगो त्वचा संबंधी रोग है. पूरे दुनिया भर में लगभग 0.5% एक प्रतिशत लोग सफेद दाग से प्रभावित होते हैं. लेकिन इस चीज की सबसे ज्यादा आबादी भारत में है इसको साइंस की भाषा में ल्यूकोडर्मा कहा जाता है इससे ग्रस्त होने वाले लोगों के बदन पर अलग-अलग जगहों पर सफेद दाग हो जाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको सफेद दाग से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
सफेद दाग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
बथुए
दो कप बथुए के रस में आधा कब तिल का तेल मिलाए और इसको पका लें. जब इसका पूरा पानी जल जाए तो इसका रोजाना सफेद दाग पर लगाकर लेप करें.
उड़द की दाल
सफेद दाग को ठीक करने के लिए उड़द की दाल को पीसकर उसमें पानी मिलाकर दाग पर लगाएं. इससे आपके सफेद दाग ठीक हो जाएंगे.
त्रिफला चूर्ण
10 ग्राम त्रिफला चूर्ण और एक मुट्ठी काला चना दोनों को पानी में भिगोकर रख दें और 24 घंटे के बाद अंकुर फूटने पर इनको चबा-चबाकर खाएं.
हल्दी
हल्दी, सोना गेरू, शीतल चीनी और बाबची इन सभी को समान मात्रा में लेकर इसको पीसकर छानकर इसके बाद में रोजाना तीन चम्मच चूर्ण रात को आधा गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इस पानी को निथारकर दो चम्मच शहद मिलाकर सफेद दाग पर लगाए आप के दाग ठीक हो जाएंगे.
हल्दी और स्प्रिट
100 ग्राम पिसी हुई हल्दी को आधा लीटर स्प्रिट में डालकर उसे सफेद दाग पर लगाएं इससे आपके सफेद दाग की समस्या दूर हो जाएगी.
ककड़ी का रस
200 ग्राम रिचका और 100 ग्राम ककड़ी का रस दोनों को मिलाकर रोजाना पीने से इस रोग में आराम मिलता है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको सफेद दाग रोग को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएं इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.