बथुआ के औषधीय गुण

बथुआ के औषधीय गुण

आज इस आर्टिकल में हम आपको बथुआ के औषधीय गुण के बारे में बताने जा रहें है।

  • बथुए का वैज्ञानिक नाम CHENOPODIUM ALBUM है।
  • यह एक रवि की फसल है जो खरपतवार के रूप उगता है और यह शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है।
  • बथुए द्वारा अनेक रोगों का उपचार किया जा सकता है।
  • इसमें आयरन तथा मिनरल पाये जाते है।
  • इसका सेवन करने से बाल मजबूत तथा चमकदार बनते है।
  • बथुआ के औषधीय गुण से बहुत से रोग ठीक कियें जा सकते है जिन के बारें में हम आपको नीचे बताने जा रहें है।

बथुआ द्वारा रोग उपचार

बथुआ के औषधीय गुण

बथुआ सब्जियों में अति गुणकारी साग है इसकी तासीर ठंडी होती है, जिससे मानव शरीर के अंदर की
बढ़ी हुई गर्मी दूर हो जाती है, शक्ति वर्धक होने के कारण यह देर से हजम होता है।

पेट के रोग

जिन लोगों के पेट में अक्सर खराबी रहती हो कब्ज या आंतड़ियों का दर्द तंग कर रहा है, पीलिया रहता है,
उसके लिए ताजा बथुए का रस एक छोटा गिलास मिश्री मिलाकर पीना लाभकारी है।

बवासीर, पथरी, तिल्ली रोगियों के लिए

इन सब रोगियों के लिए ताजा कच्चे बथुए का रस चीनी मिलाकर एक नींबू का रस मिलाकर 1 महीने तक पीने से रोगी रोग से मुक्त हो सकता है। पथरी रोगी को एक मास के सेवन से अपने आप को स्वस्थ महसूस करने लगता है।

पेशाब रोग

गुर्दे की खराबी के कारण अनेक मूत्र रोग पैदा हो जाते हैं जो लोग इस रोग की प्रथम स्टेज पर ध्यान नहीं देते उनके गुर्दे अंत में बेकार हो जाते हैं। बेकार गुर्दों का उपचार होना कठिन ही नहीं असंभव है भले ही धनी लोगों के लिए कृत्रिम गुर्दों का परीक्षण हो रहा है परंतु उसमें भी सफलता कहां तक मिलती है यह सोचने वाली बात है।

इसलिए आप इन सब कठिनाई से बचने के लिए को शक्तिशाली बनाने के लिए-

बथुआ ताजा आधा किलो लेकर उसमें पानी के तीन गिलास मिला ले दोनों को हल्की आंच पर पकाते रहे। जब पानी आधा रह जाए तो उसे नीचे उतार कर थोड़ा ठंडा करके बारी कपड़े अथवा छलनी से छान लें, यह ध्यान रहे कि बथुए को अच्छी तरह से दबा कर निचोड़ कर उसके अंदर का पूरा रस निकालना होगा उसमें एक नींबू का रस काला नमक ,काली मिर्च पिसी हुई एक साथ मिलाकर पी ले।

एक महीने तक इसका सेवन करने वाले लोगों के गुर्दे साफ होकर उन्हें खूब खुलकर पेशाब आने लगता है।
वायु रोग भी दूर होकर खूब भूख लगने लगेगी खाना हजम होने लगता है।
जिससे शरीर में नया खून बनने लगता है शरीर की कमजोरी दूर हो जाती है।

मासिक धर्म

जिन औरतों का मासिक धर्म रुक जाए अथवा इसके कारण शारीरिक कष्ट हो तो उन्हें – बथुए के बीज 2 चम्मच पानी आधा लीटर इन दोनों को मिलाकर एक छोटे खुले मुंह के बर्तन में डालकर हल्की आंच पर पकाएं जब पानी सुखकर आधा गिलास के करीब रह जाए तो उसे नीचे उतार कर कपड़े से छानकर पानी को किसी साफ बर्तन में डालकर उसमें नमक या चीनी मिलाकर 1 सप्ताह तक सेवन करने से मासिक धर्म के सभी रोग दूर हो जाते हैं।

नेत्र रोगियों के लिए

बथुए का साग अथवा सब्जी बनाकर प्रतिदिन खाएं। इससे आंखों के सब लोग ठीक हो जाएंगे तथा नजर की कमजोरी तक दूर हो जाएगी बथुए की सब्जी खाने के साथ आंखों को गुलाब जल से सुबहशाम धोने से तो और भी लाभ होगा।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको बथुआ के औषधीय गुण, बथुआ खाने के फायदे और नुकसान,
    Health Benefits Of Bathua/Goosefoot, बथुआ खाने के 35 बड़े लाभ, बथुआ में प्रोटीन की मात्रा,
    Amazing Health Benefits Bathua, Benefits of Eating Bathua
    के बारे मे बताया।
  • अगर आपको इससे जुडी को अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

इसे भी पढ़े – CodeIgniter क्या है और इसे कैसे सीखें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *