X

दाद को ठीक करने के घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको दाद को ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.

  • त्वचा हमारे शरीर से दूषित पदार्थ को निकालने में मदद करती है.
  • यदि त्वचा की सही ढंग से सुरक्षा और सफाई ना की जाए तो हमारे शरीर में त्वचा पर रोग हो जाते हैं.
  • इसके अलावा अगर हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाए तो भी त्वचा के रोग हो जाते हैं.

z

दाद को ठीक करने के घरेलू उपाय

नींबू

दाद को ठीक करने के लिए नींबू के रस में थोड़े से सूखे सिंघाड़े घिसकर दाद पर लगाने से दाद खाज की समस्या ठीक हो जाती है.

गेंदा

दाद को ठीक करने के लिए गेंदा के फूल का रस निकालकर दाद पर लगाने से भी दाद ठीक हो जाते हैं.

गाय का घी

4 से 5 साल पुराने गाय के घी की मालिश दिन में तीन से चार बार करने से दाद ठीक हो जाते हैं.

कनेर

कनेर के पत्तों को तिल के तेल में उबालकर रख ले और इसको दिन में दो बार दाद पर लगाएं. इससे आपका दाद ठीक हो जाएंगे.

नींबू

दाद को खुजलाकर उस पर नींबू का रस लगाने से भी दाद काफी हद तक ठीक हो जाते हैं.

केले का गूदा

केले के गूदे को नींबू के रस में पीसकर लगाएं. इस दौरान दाद फुल जाएगा और उसके बाद में थोड़े दिन बाद दाद ठीक हो जाएगा.

पपीते का दूध

दाद पर पपीते का दूध रोजाना कुछ दिनों तक लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं

गाजर

गाजर को कद्दूकस करके सेंधा नमक मिलाकर तवे पर सेक ले और उसके बाद में इसे दाद पर बांधे इससे आपका दाद ठीक हो जाएगा.

मूली के बीज

मूली के बीजों को नींबू के रस में पीसकर दाद वाले स्थान पर लगाने से भी दाद में काफी राहत मिलती है.

अजवाइन

गर्म पानी में अजवाइन को उबालकर रख लें और फिर अजवाइन का लेप दाद के उपर करे.
ऐसा करने से दाद काफी कम हो जाता है.

नीम

नीम की पत्तियों को दही में पीसकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता हैं.

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको दाद को ठीक करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है.
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – खुजली ठीक करने के घरेलू उपाय