Digital Ocean अमेरिका के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में है और इसके डाटा सेंटर लगभग सभी देशों में है. यह कंपनी आपको क्लाउड सर्विस प्रोवाइड करती है जिसकी मदद से आप अपनी एप्लीकेशन को ऑनलाइन चला सकते हैं या कोई भी वेबसाइट इनकी क्लाउड सर्विस पर डाल सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको Digital Ocean क्या है और इसकी सेवा कैसे शुरू करें के बारे में बताएंगे.
Digital Ocean क्या है?
Digital Ocean की शुरुआत 2011 में की गई थी, जिसको Ben और Moisey Uretsky ने शुरू किया था जो कि पहले ServerStack के फाउंडर थे और वह चाहते थे कि कोई ऐसा प्रोडक्ट बनाया जाए जिसमें वेब होस्टिंग और VPS का कंबीनेशन हो और आज लगभग इसमें 500 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं. Digital Ocean का हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क सिटी में है.
Digital Ocean के फीचर
दूसरे सर्वर के मुकाबले यह बहुत ही कम दाम में वीपीएस होस्टिंग देती है और इनकी होस्टिंग $5 से लेकर $960 तक के प्लान रहते हैं. आप अपने ब्लॉग की डेली ट्रैफिक के हिसाब से अपने होस्टिंग प्लान को सिलेक्ट कर सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये कस्टमर को प्राइवेट सर्वर देती है, जिसकी वजह से सर्वर के में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप खुद इसको ठीक कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने सर्वर को रीस्टार्ट भी कर सकते हैं. इसके सर्वर की स्पीड बहुत फास्ट होती है, अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके वेबसाइट की स्पीड 1 सेकंड से भी कम हो जाती है.
Digital Ocean सेवा कैसे शुरू करें
Digital Ocean की सेवा शुरू करने के लिए आपके पास एक यूनिक Email ID होना चाहिए जिसके ऊपर आपने पहले Digital Ocean की सेवा शुरु ना की हो, इसके अलावा आपके पास एक Valid Debit Card होना चाहिए या आप क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद में आप Digital Ocean पर साइन इन कर सकते हैं. अगर आप $100 तक का balance पाना चाहते हैं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को चेक करके 2 महीने के लिए फ्री $100 तक का रेफरल पा सकते हैं. वहां पर आपको digital ocean की सेवा करने के सभी स्टेप्स भी बताए जाएंगे.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Digital Ocean सेवा कैसे शुरू करें और Digital Ocean क्या है? इसके बारे में बताएं. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके भी पूछ सकते है.
Leave a Reply