क्षय रोग या टी.बी. बैक्टीरिया की वजह से फैलने वाला रोग होता है यह ज्यादातर कमजोर लोगों को होता है या फिर जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर है. उन लोगों को इस रोग के होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. यह रोग ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया द्वारा फैलता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको क्षय रोग या टी.बी. को दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
क्षय रोग या टी.बी. को ठीक करने के घरेलू उपाय
लौकी
क्षय रोग की समस्या को दूर करने के लिए आपको ताजा लौकी पर जो के आटे का लेप करके कपड़ा लपेटकर उसको भू-भल में दबा देना है और जब लोकी गल जाए तो उसका पानी निचोड़कर उसको थोड़ी सी मिश्री मिलाकर 2 हफ्ते तक रोगी को सेवन करवाने से टी.बी. जैसे रोग ठीक हो जाते हैं.
लहसुन
टी.बी. जैसे रोग को ठीक करने के लिए लहसुन की कलियां पीसकर ढाई सौ ग्राम दूध में उबाल लें. इसके बाद में दूध गाढ़ा हो जाने पर उसको उतारकर ठंडा कर लें और इसका सेवन सुबह और रात को सोने से पहले एक बार 40 दिनों तक लगातार करें.
मुनक्का
टी.बी. जैसे रोग को ठीक करने के लिए मुनक्का पीपल और देसी शक्कर को समान मात्रा में पीसकर एक-एक चम्मच सुबह शाम सेवन करने से भी क्षय रोग ठीक हो जाते हैं.
केले के तने
टी.बी. की समस्या को दूर करने के लिए के तनो का रस निकालकर छानकर एक-एक कप दो-दो घंटे बाद 40 दिनों तक इस्तेमाल करने से भी टी.बी. जैसी समस्या दूर हो जाती है.
केले के पत्ते
केले के पत्तों का इस्तेमाल करके भी टी.बी. जैसे रोग ठीक किया जा सकता हैं. इसके लिए केले के पत्तों को छाया में सुखाकर उनकी राख बना लें इसके बाद में इसको रात को आधी चम्मच हर रोज शहद के साथ मिलाकर चाटने से भी इन जैसे रोग कम होते जाते है.
पीपल
पीपल के फलों को 6 ग्राम चूर्ण रोज सुबह-शाम गाय या भैंस के दूध के साथ सेवन करने से भी टी.बी. की समस्या दूर हो जाती है.
अखरोट
अखरोट की गिरी और लहसुन की चटनी बनाकर गाय के घी में भूनकर खाने से भी ऐसी समस्या दूर हो जाती है.
लौकी
लौकी को उबालकर उसका 50 ग्राम रस एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से भी टी.बी. जैसी समस्या में आराम मिलता है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको क्षय रोग या टी.बी. की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय बताये है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.