Ayurvedic NuskheHealth

नारियल के औषधीय गुण

नारियल के बारे में कौन नहीं जानता है इसका इस्तेमाल हर किसी बड़े त्यौहार या छोटे त्यौहार पर भी किया जाता है. उपयोग के हिसाब से नारियल को तीन भागों में बांटा जाता है कच्चे नारियल को डाब कहा जाता है जिसमें नारियल पानी के रूप में होता है. पका हुआ नारियल जटाधारी के नाम से जाना जाता है इसके अंदर गिरी के साथ-साथ नारियल पानी भी होता है. तीसरा रूप पक्की गिरी के नाम से प्रसिद्ध है जो कि बहुत ही सख्त होता है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर हलवा बनाने में किया जाता है. नारियल के पहले दोनों रूपों की तासीर ठंडी होती है लेकिन पकने के बाद इसकी तासीर पूर्ण रूप से गर्म हो जाती है. नारियल के कुछ ऐसे औषधीय गुण है जिसकी मदद से कई रोगों के उपचार किए जा सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको नारियल के औषधीय गुण के बारे में बताने जा रहे हैं. आलू बुखारा के औषधीय गुण

नारियल के औषधीय गुण

नारियल के औषधीय गुण

आंखों के रोग में नारियल का इस्तेमाल

जिन लोगों को आंखों के रोग हैं उनको नारियल की सूखी गिरी 30 ग्राम लेकर उसमें शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगातार 10 दिनों तक इस्तेमाल करनी चाहिए. इससे आंखों के सभी रोग दूर हो जाती है. यदि आपकी आंखे दुख रही है तो आप नमक का इस्तेमाल ना करें.

तेज बुखार आने पर नारियल का इस्तेमाल

कच्चे नारियल के पानी में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करने से तेज बुखार भी ठीक हो जाता है.

पथरी में नारियल का इस्तेमाल

शुद्ध नारियल के तेल चार से पांच ग्राम लेकर रोजाना दिन में चार बार एक महीने तक सेवन करने से पथरी रोग ठीक हो जाते हैं. जटाधारी नारियल का पानी दिन में छह बार पीने कुछ दिनों में पथरी पेशाब खुलकर बाहर निकल जाती है.

खूनी बवासीर में नारियल का इस्तेमाल

नारियल के ऊपर उसको अच्छी तरह से इसके बाद में मिश्री मिलाकर मिक्स कर लें. इसके बाद में इसकी एक एक चम्मच दोनों समय सेवन करने से बवासीर ठीक हो जाती है.

गर्भवती नारियों के लिए नारियल का इस्तेमाल

नारियल गोला और मिश्री दोनों बराबर मात्रा में लेकर दोनों को मिला लें. इसके बाद में एक एक चम्मच दिन में दो बार सेवन करने से बच्चा बड़े आराम से जन्म लेता है और बच्चा स्वस्थ भी रहता है. कच्ची गिरी गर्भवती नारियों को हमेशा खाते रहना चाहिए.

खुजली रोग में नारियल का इस्तेमाल

नारियल का तेल नींबू के रस में मिलाकर सुबह-शाम मालिश करने से खुजली गायब हो जाती है.

शीघ्रपतन में नारियल का इस्तेमाल

अगर आप नारियल का इस्तेमाल 15 से 20 दिनों तक लगातार करते हैं, तो आपको शीघ्रपतन की समस्या नहीं होगी.

नकसीर में नारियल का इस्तेमाल

जिन लोगों को नकसीर की समस्या है उनको 25 ग्राम नारियल रोजाना खाना चाहिए और इसका इस्तेमाल कम से कम 15 दिनों तक लगातार करें इससे नकसीर रोग ठीक हो जाएगा.

जीभ फटने पर नारियल का इस्तेमाल

अक्सर हमारे गलत खानपान की वजह से हमारी जीभ फट जाती है जिसकी वजह से हमें कुछ भी खाने में बहुत समस्या होती है. अगर आपको इस तरह की समस्या हो गई है तो आप नारियल की सूखी गिरी में मिश्री मिलाकर मुंह में रखकर चबाना चाहिए. इसका इस्तेमाल 2 से 4 दिन में आप के जख्म भर कर ठीक हो जाएंगे.

यक्ष्मा रोग में नारियल का इस्तेमाल

रोजाना सुबह के समय 30 ग्राम कच्चा नारियल खाने से अथवा पीसकर उनका रस निकालकर सेवन करने से यक्ष्मा रोग ठीक हो जाता है.

सिर की सिकरी या रूसी को दूर करने के लिए नारियल का इस्तेमाल

यह रोग आज बहुत ज्यादा हो रहा है. जब भी मौसम बदलता है तो यह रोग काफी चरम पर होता है. इस रोग को दूर करने के लिए नारियल का तेल 150 ग्राम और 6 ग्राम लेकर दोनों को मिलाकर 1 सीसी में रख दें. इसके बाद में रोजाना नहाने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं. 5 से 10 दिन लगातार ऐसा करने से आपके सिर की रूसी गायब हो जाएगी.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको नारियल के औषधीय गुण और नारियल से किए जाने वाले घरेलू उपचार के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close