परवल के 10 नुकसान

परवल खाने के Benefits और Side Effects
परवल खाने के Benefits और Side Effects

आज हम इस आर्टिकल में आपको परवल के 10 नुकसान के बारे में बताने जा रहे है।

  • परवल का सेवन करना हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है।
  • परवल का नियमित मात्रा में सेवन करने से यह सभी बीमारियों को भी दूर कर देता है।
  • लेकिन इसका ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से नुकसानदायक भी हो सकता है।
  • तो चलिए अब बात करते है परवल के नुकसान के बारे में।

परवल के 10 नुकसान

परवल के 10 नुकसान

  1. परवल का अधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त लगने की समस्या हो सकती है जिसके कारण शरीर कमजोर हो जाता है।
  2. परवल का सेवन करने से बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।
  3. इसका सेवन ज्यादा मात्रा में करने से उलटी या जी मचलने की समस्या हो सकती है।
  4. परवल का सेवन अद्ध पक्के या जले हुई का सेवन करने से पेट में दर्द या गैंस की समस्या हो सकती है।
  5. गर्भवती महिला को इसका सेवन नियमित मात्रा में करना चाहिए ताकि उनको कोई दिक्कत ना हो।
  6. परवल के बीज बहुत ज्यादा हानिकारक होते है इसलिए जब भी परवल का सेवन करे तो उनके बीज निकालकर ही सेवन करे।
  7. परवल ही तासीर ठंडी होती है इसलिए इसके कारण सर्दी जुकाम जैसी समस्या हो सकती है।
  8. जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया था की परवल में पानी की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यह पेट को खराब भी कर सकता है।
  9. कडवी परवल का सेवन करने से उलटी आने की समस्या हो सकती है।
  10. परवल की सब्जी का ज्यादा सेवन करने से पेट के खराब होने की समस्या बनी रहती है।

Read This-> Like App क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करे?

Final Words

  • आज हमने इस आर्टिकल में आपको परवल के 10 नुकसान के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो नीचे कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – राजमा के 10 नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *