1 गिलास दूध में प्रोटीन की मात्रा

100 ग्राम दूध में प्रोटीन की मात्रा

आज हम इस आर्टिकल में आपको 1 गिलास दूध में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है इसके बारे में बताने जा रहे है।

  • दूध में प्रोटीन बहुत ही अच्छी मात्रा में पाया जाता है।
  • हमारे शरीर के लिए प्रोटीन की बहुत ही आवश्यकता होती है इसलिए हमे दूध का Use करना चाहिए,
    बॉडी बिल्डिंग में इसका Use जरूर और अच्छी मात्रा में किया जाता है।
  • Protein quantity in 1 Glass Milk, 1 Glass Dudh mein protein ki maatra kitni hoti hai, protein
    value in 1 Glass almond, Dudh mein protein

100 ग्राम दूध में प्रोटीन की मात्रा

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

1 गिलास दूध में पोषण तथ्य – Nutritional Facts of 1 Glass Milk

कैलोरी की मात्रा – 103
Fat की मात्रा – 2.4g
Sodium की मात्रा – 107mg
Potassium की मात्रा – 366mg
Carbs की मात्रा – 12g
Sugar की मात्रा – 13g
Protein की मात्रा  – 8g

इसके अलावा इसमें Calcium, Iron, Magnesium पाया जाता है, जो कि हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

एक दिन में कितना दूध पीना चाहिए – How much Milk should drink in a day Hindi?

आम इंसान 250 ग्राम यानी 1 गिलास दूध एक बार में ले सकते है।अगर आप इसका इस्तेमाल सुबह और शाम करते है तो यह आपके प्रोटीन और कैल्शियम की पूर्ति करने में मदद करता है।

Also Read This ->100 ग्राम सोया पनीर में प्रोटीन की मात्रा

1 गिलास दूध में प्रोटीन की मात्रा – Protein quantity in 1 Glass Milk

1 गिलास दूध में प्रोटीन 8g पाया जाता है। दूध पीने से प्रोटीन अच्छी मात्रा में मिलता है इसलिए इसका Use किया जा सकता है।जिन व्यक्तियों को प्रोटीन की कमी है उनको दूध का Use करना चाहिए। प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने में दूध आपकी काफी हद तक Help करता है।इसका इस्तेमाल आप सुबह और शाम कर सकते है।

Also Read This ->100 ग्राम मटर में प्रोटीन की मात्रा

दूध के फायदे – Milk Benefits in Hindi

  • यह कैल्शियम की पूर्ति करने में मदद करता है जिससे आप दांतों और हड्डियों को मजबूत होते है।
  • प्रोटीन की पूर्ति करता है।
  • तनाव को दूर करता है।
  • नींद की समस्या दूर करने में मदद करता है।
  • भरपूर एनर्जी देता है।

Also Read This ->100 ग्राम पीनट बटर में प्रोटीन की मात्रा

Final Words

  • दूध का इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोटीन की मात्रा को तो पूरा करते है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है।
  • यहाँ पर हमने आपको दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन की मात्रा और दूध में पाए जाने वाले दुसरे पोषक तत्व के साथ साथ इसके पीने के फायदे भी बताये है।
  • अगर आपको दूध से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके भी पुछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Whats App Status Video Download करने के लिए बेस्ट साईट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *