अंजीर का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है लेकिन यह वजन कम करने और कई तरह की बिमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको अंजीर के औषधीय गुण के बारे में बताने जा रहे है.
अंजीर के औषधीय गुण
कब्ज के रोगियों के लिए अंजीर के फायदे
जिन लोगों को सदा कब्ज रहती है या जो लोग कब्ज की समस्या से परेशान है उनको सुबह और शाम पांच पांच अंजीर खाना फायदेमंद रहेगा. अगर आपको पुरानी कब्ज है तो आप सुबह उठने के बाद बिना मुंह धोये आधा गिलास गाय के दूध के साथ अंजीर का सेवन करें.
फेफड़ों के रोग के लिए अंजीर का सेवन
अगर आपको फेफड़ों या फिर खांसी जैसे रोग है तो आप 5 अंजीर पानी में उबाल ले और पकने के बाद में इसे अच्छी तरह से मसल कर कपडे में छान कर दिन में लगातार 2 बार पीने से टीबी, खांसी और फेफड़ों से जुड़े रोग ठीक हो जाते है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अंजीर के औषधीय गुणों के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
Leave a Reply