सड़क दुर्घटना या किसी और दुर्घटना के कारण शरीर के उपर घाव हो जाते है. वह घाव जल्दी से ठीक नहीं हो पाते है कई बार तो यह होता है की यह निशान खतरनाक हो जाते है वे खत्म ही नहीं होते है, जिससे की शरीर सुंदर दिखना बंद हो जाता है. कुछ लोग चोट के निशान को मिटाने के लिए बहुत सी क्रीम, पाउडर का इस्तेमाल करते है, लेकिन फिर भी वह घाव जल्दी से ठीक नहीं हो पाते है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको चोट के निशान मिटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है.

Read This -> 100 ग्राम पीनट बटर में प्रोटीन की मात्रा
चोट के निशान मिटाने के घरेलू उपाय
- चोट के निशान मिटाने के लिए चन्दन का पाउडर बहुत ही अच्छा माना जाता है. चन्दन का पाउडर में गुलाब जल मिलाकर और साथ में दो चम्मच दूध का इस्तेमाल कर लें. इसका एक घोल बना लें. और चोट वाले स्थान पर लगा लें कुछ ही दिनों में घाव ठीक हो जाएंगे.
- नारियल तेल और मक्खन का इस्तेमाल करके भी आप अपने निशानों को खत्म कर सकते है. निशान खत्म करने के लिए आपको नारियल का तेल और मक्खन को मिला लेना है और निशान के उपर लगाना है.
- चोट के निशान हटाने के लिए मेथी के दाने पानी में भिगोकर रख दें और सुबह-सुबह इसको पीसकर इसका लेप निशान पर लगाकर फिर थोड़ी देर के बाद में धो लेना है. ऐसा करने से चोट के निशान कम होने लग जाते है.
- चोट के निशान को मिटाने के लिए दूध में तिल और आँवले को पीसकर इसमें गुलाबजल की चार बूंद मिलाकर इस लेप को निशान के उपर लगा लें. कुछ देर के बाद में इसको धो लें. थोड़े दिन के बाद में चोट के निशान ठीक हो जाते है.
- पुदीने के पत्तों को पीसकर इसका रस चोट के निशानों पर लगाने से निशान कम हो जाते है.
Read This -> PUBG में Ping क्या होता है?
Final Words
आज हमने इस आर्टिकल में आपको चोट के निशान मिटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट कर सकते है.