आज हम इस आर्टिकल में आपको नशा उतारने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है. नशा आजकल बहुत प्रकार का होता है. बहुत से लोग नशा करते है, लेकिन उनको यह नहीं पता है की ज्यादा नशा होने पर इसको कम कैसे किया जाए. अगर नहीं पता है तो अब हम नशा उतारने के घरेलू उपाचार के बारे में बात करेंगे.
Read This -> PUBG में Ping क्या होता है?
Contents
hide
नशा उतारने के घरेलू उपाय
- दही और लस्सी से भी नशा जल्दी ही उतर जाता है अधिक नशा होने पर इसको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए.
- संतरे का सेवन करने से काफी हद तक नशा उतर जाता है इसमें मौजूद विटामिन सी से उलटी आती है और जी मचलने की समस्या नहीं होती है.
- नारियल का पानी पीने से भी जल्दी-से-जल्दी नशा उतर जाता है.
- नशा दूर करने करने के लिए अदरक की चाय पीनी चाहिए ताकि जल्दी से नशा उतर जाए अदरक की चाय नशे को दूर करती है.
- जल्दी से जल्दी नशा उतारने के लिए निम्बू की शिकंजी पीने से भी जल्दी नशा दूर हो जाता है.
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Final Words
आज हमने इस आर्टिकल में आपको नशा दूर करने के घरेलू उपचार के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कुछ और पूछना है तो नीचे कमेंट भी कर सकते है.
Leave a Reply