पानीपुरी बनाकर पैसे कैसे कमाए?

पानीपुरी बनाकर पैसे कैसे कमाए?
पानीपुरी बनाकर पैसे कैसे कमाए?

आज इस आर्टिकल मे हम आपको पानीपुरी बनाकर पैसे कैसे कमाए? के बारे में बताएंगे।

  • गोल-गप्पे या पानीपुरी भारत देश का एक प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ है।
  • खासकर भारतीय महिलाएं इसे बहुत ज्यादा खाना पसंद करती है।
  • पानीपुरी बेचने वाले हर गली मोहल्ले में बहुत सी जगह मिल जाते हैं।
  • खासतौर पर यह शाम को बहुत सी जगहों पर अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पानीपुरी की स्टाल लगाते हैं।
  •  पानीपुरी को कई नाम से जाना जाता है।
  • पानीपुरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई ब्रांड नहीं होता है।
  • और इसमें आप लोग कम पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

पानीपुरी बनाकर पैसे कैसे कमाए?

<yoastmark class=

panipuri क्या है?

गोल-गप्पे या पानीपुरी गेहूं के आटे से बनी हुई गोल-गोल खाद्य पदार्थ होता है। जिसके अंदर पानी, उबले हुए आलू आदि सामग्री मिलाकर देते हैं, उसे ही पानीपुरी कहा जाता है।

पानीपुरी बनाने के लिए कितने रुपए चाहिए?

गोल-गप्पे या पानीपुरी बनाने के लिए आटा 22 रू प्रति किलोग्राम मिलता है। सूजी 78रू प्रति किलोग्राम मिलता है। पानीपुरी बनाने के लिए बहुत अधिक कच्ची सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आमतौर पर इसके लिए आटा, सूजी और पानी की आवश्यकता होती है ऐसा करके आप पानीपुरी बना सकते हैं।

पानीपुरी बनाने के लिए सामग्री

दो व्यक्तियों के लिए पानीपुरी बनाने के लिए कटोरे में आलू, प्याज, धनिया पत्ते, चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक, उबले चने और लाल मिर्च पाउडर डालकर, सारी सामग्री अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब पुदीने के पत्ते, धनिया पत्ते, अदरक, इमली का पेस्ट, गुड़, हरी मिर्च, चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर और काला नमक मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

Read This -> PUBG में Ping क्या होता है?

पानीपुरी बनाने की विधि

  • पानीपुरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मेदा, आटा और उसके साथ सूजी को मिक्स कर लेना है।
  • इसके बाद में आपको मिक्स हुए आटे के अंदर आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर इस को गुंध लेना है।
  • फिर आपको गुंधे हुए आटे के अंदर लाल मिर्च, पुदीने के पत्ते जीरा आदि मिला लेना है।
  • इसके अंदर फिर थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला लेना है. जिससे की पानी पूरी अच्छी तरह से फुल जाए।
  • अब आपको गुंधे हुए आटे के गोल-गोल पुरिया छोटी-छोटी बना लेनी है।
  • फिर इनको तेल या रिफाइंड के अंदर पूरी तरह से तैयार कर लेनी है, फिर यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाती है।

पानीपुरी बनाकर कहां-कहां बेच सकते हैं?

गोल-गप्पे या पानी पूरी बनाकर आप खुद भी स्टॉल लगा सकते हैं, अथवा बहुत सारे गरीब लोगों को रोजगार देते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर भी स्टॉल लगा सकते हैं। इन दोनों शब्दों में आपको अपने व्यापार में अच्छा लाभ कमाने के लिए उन स्थानों का चयन करना चाहिए, जहां पर आपको अधिक मुनाफा हो सके आप शहर के उन स्थानों पर भी स्टॉल लगा सकते हैं, जहां पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है, जैसे कि स्कूल, कॉलेज, फिल्म थिएटर, मंदिर, बस स्टैंड के पास, रेलवे स्टेशन, आदि स्थानों पर आप अपनी स्टॉल लगा सकते हैं। इन स्थानों पर पानीपुरी बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

पानीपुरी बेचकर कितना लाभ मिलता है?

इस व्यापार में प्रति घंटे 2000 पानीपुरी बनाकर 400 रू का लाभ कमाया जा सकता है। इस तरह से कम मेहनत में अच्छी बचत करके प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करके लगभग 3000 रू तक 1 दिन में कमा सकते हैं।

पानीपुरी का बिजनेस शुरू करते समय कौन-कौन सी बातें ध्यान रखें?

गोल-गप्पे या पानीपुरी का बिजनेस शुरू करते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि पानीपुरी ताजा हो और इसमें मिलाकर बेचने वाला पानी भी ताजा ही होना चाहिए, जिसकी मदद से आप कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

Read This-> चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय

Final Words

  • आज हमने इस आर्टिकल में आपको पानीपुरी बनाकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया है।
  • अगर आप उसके बारे में कुछ जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – नशा उतारने के घरेलू उपाय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *