X
    Categories: TechTricks

Android फ़ोन में नया Gmail Account कैसे बनायें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Android फ़ोन में नया Gmail Account कैसे बनायें?

  • अगर आप अपने नए या पुराने एंड्राइड मोबाइल में Gmail Account बनाना चाहते है लेकिन आपको प्रोसेस
    के बारे में नहीं पता है।
  • तो आपको हम कुछ स्टेप्स बताएँगे जिसकी मदद से आप एंड्राइड मोबाइल में आसानी से नया अकाउंट बना सकते है।

Android फ़ोन में नया Gmail Account कैसे बनायें?, Android Phone Me Email ID Kaise Banaye,
Android Phone Me Account Kaise Banaye, Android phone me google account kaise
banaye, Android phone me google account hindi, Android phone me google account kaise banaye

Read This -> Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?

Android फ़ोन में नया Gmail Account कैसे बनायें?

अगर आप Android Phone में Email ID या Gmail ID बनाना चाहते है तो आप के मोबाइल में इन्टरनेट स्टार्ट होना जरुरी है। इसके बाद में आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें। इसके दो तरीके है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में ID बना सकते है।

पहला तरीका – पुराने फ़ोन में Gmail ID बनाना.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Browser को ओपन करना है।
  • इसके बाद में आपको Gmail.com सर्च करके वेबसाइट को ओपन करना है।
  • अब आपको Create Account पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद में आपको अपनी डिटेल्स जैसे First Name/Last Name, Gmail ID, Password, Confirm Password, Gender, Mobile Number भर कर Next बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको Terms & Condition को सेलेक्ट करके Continue To Gmail पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपने डिटेल्स में जो Gmail ID भरी है वह आपकी Email ID होगी।
  • इसके बाद आप इस Google/Gmail Account को अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है।

Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?

दूसरा तरीका – नए फ़ोन में Gmail ID बनाना

अगर अपने नया फ़ोन खरीदा है और आप उसे स्टार्ट करने के बाद में नया gmail account सेटअप करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें।

  • जब आपने मोबाइल को switch on कर लिया है तो उसके बाद में भाषा और WiFi/Data setup करने के बाद में आप google account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में create new account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको First Name और Last Name डाल कर Next पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद में आपको अपनी नई Gmail ID भरनी है और next पर क्लिक करना है इसके बाद आपको suggestion सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद में password भर कर Terms & Condition को सेलेक्ट करके create account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपके मोबाइल में नया अकाउंट automatic setup हो जाएगा।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • अब आपको पता लगा गया होगा की आप किस तरह से Android फ़ोन में नया Gmail Account कैसे बनायें?, Android Phone Me Email ID Kaise Banaye, Android Phone Me Account Kaise Banaye, Android phone me google account kaise banaye, Android phone me google account hindi, Android phone me google account kaise banaye जाते है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या फिर किसी अन्य टॉपिक पर हमारा आर्टिकल चाहिए
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें।

इसे भी पढ़े – 12th Class पास करने के बाद में क्या करें?