कोरोना वायरस के कहर के चलते चाइना में एक और वायरस सामने आया है जिसकी वजह से एक बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. अब इसकी वजह से पूरी दुनिया में Hantavirus in Hindi की चर्चा चल रही है.
Hantavirus क्या है? – Hantavirus in Hindi
यह एक ऐसा वायरस है जो चूहे या गिलहरी (rodents) का इंसानों के सम्पर्क में आने से होता है. विशेषज्ञों का मानना है की यह घातक बिमारी नही है.
दूसरी बात मैं आपको यहाँ पर क्लियर कर देता हूँ की यह एक दुसरे व्यक्ति को नहीं फैलता यह सिर्फ उन्हीं को होता है जो व्यक्ति के मल और पेशाब को छूने से हो सकता है.

यह वायरस होने पर व्यक्ति को बुखार, शरीर दर्द, पेट दर्द, सर दर्द, उल्टी डायरिया जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
अगर इलाज में देरी होती है तो संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों में पानी भर सकता है और इससे साँस लेने की समस्या पैदा होती है जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
Hantavirus के लक्षण
- बुखार
- सांस लेने में तकलीफ
- शरीर दर्द
- पेट दर्द
- सर दर्द
- उल्टी
- बेसुध होना
- डायरिया
Hantavirus से कैसे बचें?
- चूहों, गिलहरी और इनकी प्रजाति के जानवरों से दुरी बनाये रखे.
- चूहों के मल और पेशाब को हाथ ना लगाये.
- हाथों की सफाई साबुन से करें.
- अपने कपड़ों को गर्म पानी के साथ धोएं.
- जितना जल्दी हो सके अपने शरीर को साफ़ करें.
- अपने बच्चों को चूहों, गिलहरी और इनकी प्रजाति के जानवरों से दूर रखें.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Hantavirus क्या है? – Hantavirus in Hindi के बारे में बताया. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है.