चेहरे पर कील मुंहासे हो जाने के बाद में चेहरा सुंदर दिखाई नहीं देता है. यह खासतौर पर महिलाओं को हो जाए तो उनके सौंदर्य पर एक ग्रहण जैसा लग जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कील मुंहासे दूर कर सकते हैं..
कील मुंहासे हटाने के लिए घरेलू उपाय
नींबू
नींबू के रस में 4 गुना ज्यादा गिल्सरीन मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे दूर हो जाते हैं.
मुनक्का
10 मुनक्का को 60 ग्राम पानी में भिगोकर छोड़ दे. उसके बाद दूसरे दिन बीज निकालकर सभी मुनक्के खा ले और उसके बाद में बचे हुए पानी में दो चम्मच पिसी हुई मिश्री डालकर उसका सेवन करें.
प्याज
शहद में प्याज का रस मिलाकर लगाने से भी यह रोग ठीक हो जाता है.
संतरा
संतरे के छिलके का चूर्ण में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर गुलाबजल में घोल लें. इस का गाढ़ा घोल लेकर मुहांसों पर लगाए और आधे घंटे बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा.
मसूर की दाल
मसूर की दाल लेकर उसको इतने पानी में भिगोकर की पानी उसी में जज्ब हो जाए फिर इस दाल को कच्चे दूध में पिस ले. इसे सुबह-शाम चहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद हल्के गरम पानी से धोएं
अजवाइन
30 ग्राम अजवाइन को पीसकर 25 ग्राम दही में मिलाकर रात को मुहांसों पर लगाए.
तुलसी के पत्ते
कील मुंहासे दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का चूर्ण मक्खन में मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको कील मुंहासे दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में और कुछ जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply