आजकल हमारे खानपान की वजह से शीघ्रपतन की शिकायत होना आम बात हो गई है. इस बीमारी को जितना जल्दी ठीक किया जा सके उतना ही अच्छा है. आज इस आर्टिकल में हम आपको शीघ्रपतन को ठीक करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं.
शीघ्रपतन को ठीक करने के घरेलू उपाय
केला
एक पका केला एक चम्मच देसी घी के साथ खाने से यह रोग ठीक हो जाता है.
प्याज का रस
दो चम्मच प्याज के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से शीघ्रपतन रोग ठीक हो जाता है.
इसबगोल
इसबगोल की भूसी, खसखस और मिश्री इन सबको 5-5 ग्राम की मात्रा में कूटकर इन का चूर्ण बना लें और इसका सेवन करके ऊपर से ढाई सौ ग्राम दूध पिए. इससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
तुलसी
तुलसी के पौधे के जड़ का चूर्ण आधा चम्मच घी में मिलाकर खाने से शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाती है.
लहसुन
रोजाना चाय के साथ लहसुन की 10 बूंदे डालकर ऊपर से आधा किलोग्राम दूध पीने से भी शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाती है.
बबूल
5 बबूल के पत्ते और 5 ग्राम गोंद दोनों को पानी में भिगोकर मसल लें और ऊपर से इसे पानी सहित पी ले. इसके बाद में 250 ग्राम दूध का सेवन करें.
छुहारा
रोजाना सुबह दो छुहारे खाकर ऊपर से आधा किलो गाय का दूध पीने से भी शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाती है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको शीघ्रपतन को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Isabghol khaskhas aur mishri ko Lena kub hai raat ko sote samay yaa morning main