X

निमोनिया ठीक करने के घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको निमोनिया को ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

  • निमोनिया शरीर में बैक्टीरिया वायरस फंगी या कुछ अन्य के कारण होता है।
  • इस दौरान फेफड़ों में असाधारण तोर पर सूजन आ जाती है और कई बार इनमें पानी भर जाता है।
  • जिसकी वजह से सांस लेने में बहुत ज्यादा समस्या होती है।

निमोनिया ठीक करने के घरेलू उपाय

तारपीन का तेल

निमोनिया ठीक करने के लिए तारपीन के तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर रोगी के छाती पर मले। इससे निमोनिया रोग में आराम मिलेगा।

अदरक का रस

अदरक का रस तुलसी का रस पीपल का रस और शहद इन सबको बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में तीन से चार बार सेवन करने से इस रोग में आराम मिलता है।

लौंग

ढाई सौ ग्राम पानी में एक चम्मच लौंग डालकर आग पर इसे पकाएं और गुनगुना-गुनगुना रहते हुए आधा-आधा भाग सुबह शाम रोगी को पिलाएं इससे निमोनिया रोग ठीक हो जाएगा।

तेजपात

निमोनिया रोग को ठीक करने के लिए तेजपात बड़ी इलायची और कपूर का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम रोगी को पिलाएं।

लहसुन

थोड़े से पानी में लहसुन की तीन से चार कलिया डालकर उबालें और इन कलियों को खाकर ऊपर से उसका पानी पी ले।

मेथी के दाने

एक चम्मच मेथी के दाने की चाय बनाकर उसमें नींबू निचोड़कर रोगी को दिन में चार बार पिलाएं इससे निमोनिया रोग ठीक हो जाएगा।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आप को निमोनिया रोग ठीक करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएं।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – पुराना बुखार ठीक करने के घरेलू उपाय