हिस्टीरिया एक मानसिक बीमारी है जिसमें रोगी अचेत अवस्था में चला जाता है इसे मानसिक अवसाद भी कहा जाता है और यह ज्यादातर महिलाओं को होता है उन पुरुषों को भी हो सकता है जो कोमल स्वभाव के होते हैं. इस दौरान रोगी के दिमाग में बुरी तरह डर बैठ जाता है जिसकी वजह से रोगी को बार-बार दौरे पड़ने लगते हैं. यह ज्यादातर तनाव, कमजोर व्यक्तित्व की वजह से होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको हिस्टीरिया रोग दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
हिस्टीरिया रोग दूर करने के घरेलू उपाय
आंवला चूर्ण
एक प्याला सलाद के रस में एक चम्मच आंवले का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम हिस्टीरिया के रोगी को देने से हिस्टीरिया रोग दूर हो जाता है. रोगी को 1 महीने तक पिलाना होता है.
शहद
सुबह शाम एक-एक बड़ा चम्मच रोजाना रोगी को देने से हिस्टीरिया रोग में आराम मिलता है.
लौकी
हिस्टीरिया रोग को दूर करने के लिए लोकी का गूदा रोगी के सिर, मस्तक पर लगाने से इस रोग में आराम मिलता है.
कागजी नींबू
कागजी नींबू का रस, सादा नमक, जीरा, भुनी हींग और पुदीना इन सब को समान मात्रा में मिलाकर गुनगुने पानी में घोलकर रोजाना सुबह-सुबह पीने से इसका निदान होता है.
अनार
15 ग्राम अनार के पत्ते और 15 ग्राम गुलाब को मिलाकर आधा किलो पानी में उबालें और जब पानी सिर्फ 100 ग्राम रह जाए तो इसमें अपनी इच्छा अनुसार मिश्री मिलाकर रोगी को दें, इससे इस रोग को दूर करने में आसानी होती है.
लहसुन
नाक में लहसुन का रस टपकाने अथवा हींग सुंघाने से भी हिस्टीरिया में आराम मिलता है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको हिस्टोरिया रोग दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply