X

नींबू के औषधीय गुण

आज इस आर्टिकल में हम आपको नींबू के औषधीय गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • आज नींबू का इस्तेमाल लगभग सलाद के रूप में किया जाता है।
  • इसके अलावा गर्मियों में इसका इस्तेमाल नींबू पानी या शिकंजी के रूप में किया जाता है।
  • नींबू में कई ऐसे औषधीय गुण है जिसकी मदद से कई रोगों का उपचार किया जा सकता है।

नींबू के औषधीय गुण

कब्ज दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल

एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस मिलाकर रात को सोते समय इस्तेमाल करने से कब्ज दूर हो जाती है।

उल्टी रोकने के लिए नींबू का इस्तेमाल

एक गिलास पानी में एक नींबू का रस, काली मिर्च और नमक डालकर पिलाने से उल्टी रुक जाती है। इसके अलावा नींबू के दो टुकड़े काटकर उनमें काली मिर्च और काला नमक लगाकर लगातार चूसते रहने से उल्टी नहीं आती।

अम्ल पित्त रोग में नींबू का इस्तेमाल

एक नींबू का रस को हल्के गुनगुने पानी में घोलकर पीने से अम्ल पित्त जैसे रोग दूर हो जाते हैं।

संग्रहणी रोग में नींबू का इस्तेमाल

जब दस्त लगातार 7 दिन तक ठीक ना हो तो उसके बाद में यह संग्रहणी रोग का रूप ले लेता है।इसकी वजह से शरीर में कमजोरी आ जाती है।इस दौरान रोगी को गंभीरता से इस रोग को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए एक कागजी नींबू लेकर उसको बीच में से काट लें और उसमें उड़द की दाल के बराबर अफीम डाल दे। इसके बाद में इन दोनों टुकड़ों को दोबारा बांध ले और हल्की आंच पर लटका कर पा पका लें।अब इस नींबू को दिन में 3 बार सूंघे। 2 दिन तक लगातार ऐसा करने से संग्रहणी रोग ठीक हो जाता है।

चक्कर आने की समस्या में नींबू का इस्तेमाल

एक कागजी नींबू गर्म पानी में निचोड़ कर पीने से सिर दर्द और चक्कर आने की समस्या ठीक हो जाती है।

गठिया रोग मे नींबू का इस्तेमाल

एक गिलास ताजा पानी लेकर उसमें एक नींबू निचोड़ कर सुबह उठकर बिना मुंह धोए पीने से गठिया रोग ठीक हो जाता है।

चर्म रोगों में नींबू का इस्तेमाल.

  • नींबू का रस निकालकर फोड़े फुंसियों पर नहाने से पहले लगाने से चर्म रोग ठीक हो जाता है।
  • नहाते समय पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाने से चर्म रोग से बचा जा सकता है।
  • नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर चर्मरोग वाले स्थान पर रोजाना मालिश करने से यह रोग ठीक हो जाता है।
  • नीम के पत्ते और नींबू का रस मिलाकर उन्हें उबालकर उस पानी में चर्म रोग वाले स्थान पर अच्छी तरह से सफाई
    करनी चाहिए। यह कार्य कई दिन तक करने से चर्म रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं।

कील मुंहासे और झाइयों को दूर करने में नींबू का इस्तेमाल

  • नींबू ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर खूब अच्छी तरह से लगा कर रखने से कील मुंहासे साफ हो जाते हैं।
    इसे आपको लगभग 1 महीने तक लगातार करना होगा।
  • दूध की मलाई में नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर मालिश करने से कील मुंहासे दूर हो जाते हैं।
    और चेहरा भी मुलायम और गोरा हो जाता है।

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में नींबू का इस्तेमाल

चेहरे पर झुर्रियों को दूर करने के लिए एक कागजी नींबू को लेकर उसका रस निकाल ले और इसे किसी कटोरी में डाल कर रख ले।इसके बाद में समुंद्री झाग को पीसकर उसमें मिला लें और इस लेप का इस्तेमाल रात को सोते समय करें और सुबह उठकर इसे ग्लिसरीन की साबुन से धोकर नारियल का तेल या देसी घी लगाने से चेहरे की झुरिया दूर हो जाती है।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको नींबू के औषधीय गुण और नींबू से ठीक किए जाने वाले
    लोगों के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – अनार के औषधीय गुण